नई दिल्ली: एलोवेरा हमारी सेहत और त्वचा दोनों के लिए ही बेहद फायदेमंद है। इतना ही नहीं एलोवेरा हमारे बालों के लिए भी कुदरत के किसी तोहफे से कम नहीं है। एलोवेरा में पाए जाने वाले पोशक तत्व हमें फिट रखने के साथ ही हमारी त्वचा की सुंदरता बढ़ाते हैं। आपको बता दें, औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा कई बीमारियों से लड़ता है और हमारे स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचाता है।
एलोवेरा का नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से हमें कई बिमारियों से निजात मिलता है। एलोवेरा पाचन, ब्लड शुगर या डायबिटीज़ की समस्या से निजात दिलाने में भी काफी कारगर है। यह पेट की बीमारियों, जोड़े के दर्द, आंखों और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। आप एलोवेरा का उपयोग कई प्रकार से कर सकते हैं।
एलोवेरा की पत्तियों में पाया जाने वाला जेल पोश्टिक गुणों से भरपूर होता है। आप इसके जेल का सीधा उपयोग कर सकते हैं। कई लोग इसका जूस बनाकर भी पीते हैं। एलोवेरा प्राकर्तिक रूप से हमारी सेहत को लाभ पहुंचाता है और साथ ही हमारी त्वचा और बालों की चमक को बरकरार रखता है।