जीवनशैली

आपके चेहरे की सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ऐलोवेरा

जब भी कभी चहरे की सुंदरता के लिए घरेलू नुस्खों की बात की जाती हैं तो ऐलोवेरा का नाम तो आता ही हैं। ऐलोवेरा जितना सेहत के लिए फायदेमंद हैं उतना ही त्वचा को पोषण देने के लिहाजा से भी प्रभावी हैं तभी तो इसे ‘वंडर प्लांट’ के नाम से भी जाना जाता है।

1.डेड स्किन हटाने के लिए ऐलोवेरा जेल फेसवॉश और पानी से अपनी स्किन साफ करें। चेहरे पर ऐलोवेरा जेल की हल्की लेयर लगाएं इसके बाद हल्का गीला कपड़ा लेकर इसे स्क्रब करते हुए पोंछ दें।

2.अगर आप सनबर्न के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो एलोवेरा जेल को कुछ देर फ्रिज में रख दें और इसमें हल्का गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। रोज रात को इसे चेहरे पर लगाकर सो जाएं।

3.ऐंटी एजिंग जेल के तौर पर ऐलोवेरा इस्तेमाल कर रही हैं तो इसमें विटमिन-ई का तेल और विटमिन-सी का पाउडर मिलाकर लगाएं।

Related Articles

Back to top button