टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

आलोक कुमार ने जीता आल इंडिया ओपन बिलियर्ड्स टूर्नामेंट का खिताब

लखनऊ। आलोक कुमार ने आल इंडिया ओपन बिलियर्ड्स टूर्नामेंट के आज रोमांचक व कशमकश भरे फाइनल में ध्वज हरिया को मात देते हुए खिताबी जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। लखनऊ क्यू स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रीन बेज, फैजाबाद रोड में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में कई पल ऐसे आए कि लगा कि ध्वज हरिया कुछ अच्छे शाॅट खेलकर बाजी मार लेंगे।
हालांकि आलोक कुमार ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और दूसरी बार में शानदार हिट से 94 का ब्रेक खेला और आक्रामक अंदाज से अंक जुटाना जारी रखा। वहीं जब गेम में लगभग एक घंटा का समय बचा था तब आलोक ने 400 अंक की बढ़त बना ली। हालांकि ध्वज ने कुछ अच्छे शाॅट खेलते हुए अंकों का अंतर 150 किया लेकिन आलोक कुमार ने अंतिम क्षणों में 921-544 के स्कोर से फाइनल जीत लिया।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में एक आश्चर्यजनक उलटपफेर तब देखने को मिला जब दूसरी टेबल पर ध्वज हरिया ने दिग्गज पंकज आडवाणी को 787(119,103)-728 (100, 120, 249) से हराया।
वहीं पहली टेबल पर दूसरे सेमीफाइनल में आलोक कुमार ने दिग्गज गीत सेठी को मात देकर बाहर कर दिया। आलोक ने यह मुकाबला 615-595 (102, 120) से जीता।
गीत सेठी व आलोक कुमार के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमें गीत सेठी पिछड़ गए। हालांकि ध्वज हरिया के खिलाफ पंकज आडवाणी एकबारगी पिछड़ भी गए। मुकाबले में एक समय धु्रव 760-226 के स्कोर से आगे थे। इसी बीच पंकज आडवाणी ने 120 के ब्रेक के साथ अंतर कम किया। थोड़ी देर बाद पंकज ने कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन पंकज ने 249 अंक के एक महत्वपूर्ण बेे्रेक के साथ अंतर कम करते हुए 46 अंक कर दिया। पंकज ने एक लंबा शाॅट खेलते हुए कोशिश की लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और अंतिम पांच मिनट में रोमांचक टक्कर में जीत के साथ ध्वज हरिया फाइनल में पहुंच गए।
इससे पूर्व हुए क्वार्टर फाइनल में आलोक कुमार ने रूपेश शाह को 806 (104, 118, 100, 111)-357 से और ध्वज हरिया ने ध्रुव सितवाला को 584 (111),-543 (203, 113) से हराया।

Related Articles

Back to top button