राज्यराष्ट्रीय

कोरोना के साथ ओमिक्रोन भी हुआ बेलगाम, देश में अब तक 3007 केस दर्ज

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के साथ ओमिक्रोन भी बेलगाम होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।

वहीं ओमिक्रोन से देश में दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। ओडिशा के बालनगीर जिले में एक 50 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया. ओमिक्रोन से ओडिशा में मौत का यह पहला मामला सामने आया है, जबकि देश में यह दूसरी मौत है. इससे पहले, राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग की ओमिक्रोन के चलते मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button