गुलाब के फूल और गुलाब के सुगंध हर किसी कि पसंद होती है| प्राचीन काल से ही गुलाब कि खुशबू कि महत्त्वता रही है| अगर बात पूजापाठ कि करे तो पूजा में भी गुलाब के फूल चढ़ाये जाते है|गुलाब कि खुशबु से एक ताजगी महसूस होती है|आजकल तो गुलाब से परफ्यूम सेंट आदि बनते है|जिसका मार्केट में काफी डिमांड है| गुलाब जल की गंध चमत्कारी होती है।
इसलिए इसका उपयोग इत्र, मोमबत्ती, रूम स्प्रे, और नहाने के तेल में किया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक में किया जाता है। साथ ही पूर्वी खाना पकाने में सदियों से इसका इस्तेमाल किया जाता है।और अगर प्यार का हो तो अक्सर एक दूसरे को गुलाब दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक गुलाब के फूल की खुशबू आपकी नींद और दिमाग के लिए वरदान साबित हो सकती है|
गुलाब पर हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि गुलाब की खुशबू नींद की गुणवत्ता में सुधार ला सकती है|शोध के अनुसार, पिछले दिनों गुलाब की खूशबू के फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक अध्ययन किया गया है|यह अध्ययन स्टूडेंट्स पर किया गया|
गुलाब की खुशबू के फायदे पता लगाने के लिए अध्ययन में स्टूडेंट्स को दो हिस्सों में बांटा गया| जिनमें से स्टूडेंट्स के एक ग्रुप को गुलाब की खुशबू के साथ रखा गया, जबकि दूसरे ग्रुप को बिना गुलाब के रहने के लिए कहा गया|
शोधकर्ताओं ने कहा, हमने देखा कि गुलाब की सुगंध का सहायक प्रभाव रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत मजबूती से काम करता है और इसे लक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है|परीक्षण समूह के युवा प्रतिभागियों को अंग्रेजी शब्दावली सीखने के दौरान घर पर अपने डेस्क पर गुलाब-सुगंधित अगरबत्ती लगाने के लिए कहा गया। साथ ही रात में बिस्तर के बगल में बेडसाइड टेबल पर भी ऐसा ही करने को कहा गया।
परिणामों की तुलना परीक्षण परिणामों से की गई, जिसमें स्टूडेंट्स से एक या उससे ज्यादा बार गुलाब या उगरबत्ती लगाने के लिए नहीं कहा गया है. जर्मनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग के शोध प्रमुख जुर्गन कोर्नमीयर ने कहा, जब सोने और सीखने के लिए पास में गुलाब या अगरबत्ती का प्रयोग किया गया, तब विद्यार्थियों ने 30 प्रतिशत के साथ पढ़ाई में सफलता दिखाई| साथ ही स्टूडेंट्स पर किए गए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि गुलाब की खुशबू से नींद अच्छी आती है और पढऩे, याद करने की क्षमता में भी सुधार आता है|