मनोरंजन

AltBalaji पर रिलीज होंगी 12 नई वेब सीरीज, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म AltBalaji ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए खास तैयारी की है। लगभग हर रोज नई फिल्म और शो देख रहे दर्शक अब 12 नई वेबसीरीज और फिल्में भी देख सकेंगे। इनको रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है।

लॉकडाउन के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के इरादे से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग रोजाना नया वीडियो कंटेंट अपलोड किया जा रहा है। ऐसा करने में सिर्फ AltBalaji ही नहीं, बल्कि Netflix, Amazon Prime और Hotstar भी पीछे नहीं हैं।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार AltBalaji ने अपने दर्शकों के लिए 12 ओरिजिनिल वेबसीरीज और फिल्में रिलीज करने का ऐलान किया है। AltBalaji के सीओओ नचिकेत पंंतवैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगले 6 महीने दर्शकों के लिए खास होने वाले हैं। क्योंकि इस दौरान 12 नए शो रिलीज किए जाएंगे।

नचिकेत के अनुसार दीवाली तक हर महीने बारी बारी से इन वेबसीरीज और फिल्मों को AltBalaji पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के चलते 18 मार्च को AltBalaji ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया था। इस वजह से लगभग पूरी तरह तैयार 3 फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं।

इन तीन फिल्मों में दिशा पटानी की ‘Ktina’ भी है। फिल्म में अभिनेता सनी सिंह और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है। इसके आलवा फिल्म ‘Pagglait’ और ‘Dolly Kitty Aur Who Chamakte Sitare’ भी रिलीज होने को तैयार हैं।

लॉकडाउन खत्म होते ही इन सभी फिल्मों को फाइनल टच देकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button