लखनऊ: राजधानी स्थित बीबीडी युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के बीच खूनी संघर्ष की खबर आई है। सोमवार देर रात चिनहट थाना क्षेत्र में बीबीडी के कुछ पूर्व छात्रों ने नासिर मलिक नाम के एक पूर्व छात्र को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। घायल नासिर मलिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाथ में बुरी तरह चोट लगी है। नासिर मलिक पर हमला करने वाले छात्रों के नाम राहुल और शांतनु सिंह बताया जा रहा है। शांतनु और नासिर बीबीडी कॉलेज में एक साथ पढ़े हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात किसी बात को लेकर नासिर और शांतनु के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद शांतनु ने राहुल के साथ मिलकर नासिर को जमकर पीटा। आरोपी छात्र वारदात के बाद नासिर की बुलेट बाइक भी उठा ले गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2020 में बीबीडी के दो छात्र गुटों में हुए विवाद के बाद गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट में छात्र प्रशांत सिंह (23) की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। प्रशांत सिंह की हत्या बीबीडी के ही कुछ जूनियर छात्रों ने की थी।