जीवनशैलीस्वास्थ्य

वर्किंग वुमन हमेशा रखें अपने पास ये चीजें, फ्रेश दिखेगा चेहरा

भागदौड़ भरी जिंदगी में कामकाजी महिला के लिए अपनी त्वचा की देखभाल करना सबसे मुश्किल काम है। दरअसल उन्हें घर संभालने से लेकर ऑफिस के काम सब एकसाथ देखना होता है। इतनी जिम्मेदारियों के कारण उन्हें अपने ऊपर ध्यान देने का बिल्कुल वक्त नहीं मिल पाता। त्वचा का निखार भी खत्म होने लगता है। आइए आपको बताते हैं कि किन चीजों के इस्तेमाल से आपका चेहरा हमेशा फ्रेंश नजर आ सकती है।

फेस मास्क शीट्स-
फेस मास्क शीट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही स्किन को डीप नरिशमेंट के साथ ही हाइड्रेट भी करता है। मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं। इनमें से अपनी स्किन के मुताबिक मास्क चुनें और उसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके रोज इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो कभी भी कम नहीं होगा।

हैंड क्रीम-
कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में लोगों से हाथ मिलाना पड़ता है इसलिए उनका खास ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है। अपने साथ हमेशा हैंड क्रीम कैरी करें और इसका दिन में तीन-चार बार इस्तेमाल जरूर करें।

लिप बाम-
लिप बाम लिप्स को न सिर्फ कलर देता है बल्कि यह उन्हें हाइड्रेट और सॉफ्ट बने रहने में भी मदद करता है। सर्दियों में अपने बैग में हमेशा एक लिप बाम कैरी करें।

स्क्रब-
फेस को सप्ताह में कम से कम दो बार डीप क्लीन करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें। साथ ही महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं। इससे आपकी स्किन को रिलैक्स होने के साथ ही पोर्स को क्लीन रहने में मदद मिलेगी जो चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या को दूर करेगा।

Related Articles

Back to top button