

टूर्नामेंट के अन्य मैचों में पार्थ रिपब्लिक मैदान पर मैन ऑफ द मैच विपराज निगम (44 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से यूपी टिम्बर ने आस्का को 35 रन से हराया। एक अन्य मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर ने आस्का जिमखाना को एलडीए स्टेडियम पर हुए मैच में छ विकेट से मात दी।
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए निर्धारित 31 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन बनाए। अमन भदौरिया (31), ऋषि सिंह (25), अभिषेक यादव (21), अनादी गुप्ता (20) और दीपक (नाबाद 18)ने टीम को मजबूती दी। माइक्रोलिट से अरुण कुमार, शरद पटेल व राहुल गौतम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में माइक्रोलिट क्लब 13.4 ओवर में 74 रन ही बना सका। टीम के आठ बल्लेबाजों के 26 रन पर पवेलियन लौटने केबाद आठवें नंबर पर अरुण कुमार (44) ही टिक कर खेल सके। मेगा ट्रेंड्स से अमन भदौरिया ने छह ओवर में तीन मेडन के साथ सात रन देकर पांच विकेट जबकि अंकुर शुक्ला ने सात ओवर में दो मेडन फेंककर 50 रन देकर चार विकेट झटके।
यूपी टिम्बर की जीत में विपराज चमके

एलडीए कोचिंग ने आस्का जिमखाना को छह विकेट से हराया
एलडीए स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग ने आस्का जिमखाना को छह विकेट से हराया। आस्का जिमखाना ने 33 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। चिराग वर्मा ने सर्वाधिक 34 रन जोड़े। एलडीए से ईशान गौड़ ने छह ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर चार विकेट झटके। जीशान अंसारी व मनीष शर्मा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एलडीए कोचिंग ने गौरव रावत (48 रन, 45 गेंद, सात चौके, एक छक्का), राहुल रावत (नाबाद 36) और एस मित्रा (27) की पारियों से 23.4 ओवर में चार विकेट गवांकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आस्का जिमखाना से फैसल लारी व जय शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए। लिए।