टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
अमन सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन से हिन्दुस्तान फायर क्वार्टर फाइनल में


द्वितीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेेट टूर्नामेंट
सेठ आनंदराम जयपुरिया मैदान पर प्री क्वार्टर फाइनल में हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। अमन सिंह (95 रन, 93 गेंद, 10 चौके) शतक से भले ही चूके लेकिन टीम को खासी मजबूती दी। वहीं मनीष सिंह (57 रन, 40 गेंद, 10 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। आशुतोष वर्मा ने 25 रन जोड़े। ब्रेवर्स क्लब से विपुल सिंह ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में ब्रेेवर्स क्लब श्रीवत्स सिंह (54), अभिजीत गौर (46) और नारायण सिंह (24) की पारियों के बावजूद 33.4 ओवर में 189 रन ही बना सका। हिन्दुस्तान फायर से अमन सिंह ने बल्लेबाजी के बाद उम्दा गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अकबर अली खान ने 35 रन देकर चार विकेट झटके।
पैंथर अकादमी की जीत में राहुल का कमाल
