विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की शादी में शामिल हुआ था निलम्बित दारोगा केके शर्मा
कानपुर : बिकरू गांव की दबिश की मुखबिरी और पुलिस की जान जोखिम में डालने के आरोपों में जेल गया दारोगा केके शर्मा दुर्दांत विकास दुबे का बेहद करीबी था। वह मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की शादी में शामिल होने विकास के घर गया था। शादी के वीडियो और ऑडियो गुरुवार को वायरल होने पर यह सच्चाई सामने आई। हमीरपुर में मुठभेड़ में मारे गए अमर की शादी विकास दुबे ने अपने घर से कराई थी। यह शादी 29 जून को हुई थी, यानी मुठभेड़ से तीन दिन पहले।
इस शादी की वायरल वीडियो व फोटो से पुलिस को हलका इंचार्ज केके शर्मा के विकास से गहरे संबंधों का पुख्ता सबूत मिल गया है। 29 और 17 सेकंड के दोनों वीडियो अमर की शादी में जयमाल के समय हैं, जहां दारोगा विकास के साथ स्टेज पर फोटो खिंचवा रहा है। वीडियो में बीच में खड़े विकास दुबे के दाहिनी ओर काफी दूर दारोगा खड़ा था। विकास वीडियो में केके शर्मा से कह रहा था कि डरो नहीं पास आकर फोटो ङ्क्षखचवाओ। इसके बाद वह विकास के करीब में खड़ा हो गया।
इसके अलावा शादी के तीन फोटो भी वायरल हुए हैं। एक फोटो में दारोगा अमर के साथ है, जबकि दूसरी फोटो में वह विकास गैंग संग। तीसरी फोटो स्टेज की है। अमर की शादी के वायरल वीडियो में चार पुरुष और दो महिला सिपाही भी दिख रहे हैं। बीट में तैनात पूरा स्टाफ सादी वर्दी में शादी में शरीक हुआ था। उन्हें वहां बीट प्रभारी केके शर्मा ने दबाव देकर बुलाया था। अब पुलिस पड़ताल कर रही है कि उस शादी में और कौन-कौन शरीक हुआ था। कितने पुलिसकर्मी और सियासी लोग उस शादी का हिस्सा थे।