शाह से हुई अमरिंदर ने की मुलाकात,BJP में शामिल होने की अटकलें
नई दिल्ली: पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाका की. कैप्टन और केंद्रीय गृह मंत्री की मुलाकात अमित शाह के घर पर हुई. कहा जा रहा है कि लगभग 50 मिनट तक चली अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात के दौरान किसानों के मुद्दों पर पर चर्चा हुई. उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के घमासान के बीच सबकी निगाह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर टिकी हुई हैं. सिद्धू के इस्तीफे और पंजाब में नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद मंगलवार को ही कैप्टन दिल्ली पहुंचे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनकी मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. भले ही ये मुलाकात किसानों के मुद्दे पर बताई जा रही है लेकिने राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपमान की बात कहकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। हालांकि उन्होंने अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद फैसला लेने की बात कही थी। पंजाब से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में कैप्टन के बीजपे में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
सिद्धू के इस्तीफे पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि था मैं पहले ही कह चुका हूं कि वो (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर आदमी है। वह पार्टी में कभी भी लंबे समय तक रहने वालों में से नहीं है और ऐसा ही हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह जब मंगलवार को दिल्ली पहुंचे तो बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और भी बढ़ गई। हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने खुद इस बात को नकार दिया था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे, लेकिन आज वह अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं।