उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दो साल बाद 43 दिन तक भक्त कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

श्रीनगर: भगवान शंकर की अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान हो गया है। बाबा अमरनाथ की यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होगी, जो रक्षाबंधन तक यानी 43 दिनों तक चलेगी। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के साथ मीटिंग के बाद यात्रा की तारीख फाइनल की गई। गौरतलब है कि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेकर केंद्र शासित प्रदेश में शामिल करने की प्रक्रिया के दौरान अमरनाथ यात्रा बीच में ही कैंसिल करनी पड़ी थी। इसके बाद पिछले दो साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रही और सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही अमरनाथ यात्रा हो सकी।

लेफ्टिनेंट गवर्नर की अध्यक्षता में चली श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि 30 जून से यात्रा शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन यात्रा का समापन होगा। अमरनाथ यात्रा के दौरान कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार जो भक्त श्री अमरनाथ जी की यात्रा करना चाहता है, उसे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button