राजस्थान रॉयल्स से कमाल की उम्मीद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स ने इस बार नया कप्तान चुना है. संजू सैमसन टीम के कप्तान होंगे.
टी20 टूर्नामेंट के चौथे मैच में 12 अप्रैल को राजस्थान का पंजाब किंग्स से आमना-सामना होगा. पंजाब अभी तक चैंपियन नहीं बनी है. वही राजस्थान रॉयल्स ने ओपनिंग सत्र का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद टीम कभी भी विजेता नहीं बना पाई.
राजस्थान को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से शुरुआती मैचों से बाहर हो गये. जोस बटलर और बेन स्टोक्स ओपनिंग कर सकते है.
कप्तान संजू सैमसन तीसरे नंबर पर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस को टीम ने 16.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है.
चौथे विदेशी प्लेयर के तौर पर एंड्रयू टाइ या मुस्तफिजुर रहमान को अवसर मिल सकता है. पंजाब किंग्स की बात की जाये तो बतौर ओपनर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पिछले सत्र में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी.
तीसरे नंबर पर विंडीज के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल को अवसर मिल सकता है. बतौर ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स का खेलना लगभग तय है. मोहम्मद शमी के साथ बतौर तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में जगह मिल सकती है. हालांकि शमी चोट से वापसी करने वाले है.
टीमें
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, एंड्रयू टाइ, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल.
पंजाब किंग्स : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मोइसिस हेनरिक्स, शाहरुख खान, रवि बिश्वनोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और झाय रिचर्डसन.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos