अंबानी, अदाणी और इन उद्योगपतियों ने दिया सशस्त्र बलों को समर्थन, कहा- हम आतंक के खिलाफ एकजुट

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के दो बड़े उद्योगपति, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने भारतीय सेना को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। भारतीय सेना इन दिनों पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलीबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों का डटकर मुकाबला कर रही है।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हम अपनी भारतीय सेना पर गर्व करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में साहस दिखाया है। भारत आज आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ एकजुट है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की और कहा कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ‘पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेना ने सीमा पार से हुई हर उकसावे की कार्रवाई का सटीक और ताकतवर जवाब दिया है।’
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले पर चुप नहीं रहेगा। ‘हमारा देश शांति चाहता है, लेकिन अब कोई भी हमला हमारे नागरिकों या सैनिकों पर सहन नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने भरोसा जताया कि ‘एकजुट होकर हम खड़े होंगे, लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे। जय हिंद!’
देश के बड़े कारोबारी और अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने एक्सपर लिखा, ‘ऐसे वक्त में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है। हम अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं।’ उन्होंने ‘भारत फर्स्ट’ और ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए लिखा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी गरिमा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
खान कारोबारी अनिल अग्रवाल ने भी भारतीय सेना को सलाम करते हुए लिखा, मेरी सारी दुआएं बहादुर जवानों के साथ हैं। उन्होंने अपने न्यायपूर्ण कदम से भारत का आत्मसम्मान बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा कि वे देश के नेतृत्व और सेना के साथ पूरे दिल से खड़े हैं।