नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर महिला पहुंची अस्पताल, मौत
मैनपुरी (देवव्रत): जिले में एक बीमार महिला को जब एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो उसके परिजन उसे ठेले पर लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और महिला के प्राण पखेरु उड़ चुके थे। जानकारी के मुताबिक जिले के मोहल्ला कटरा निवासी 42 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी लक्ष्मी राठौर की सुबह तबियत खराब हुई तो सरकारी एम्बुलेंस सेवा को फोन किया गया। 102 नंबर पर बताया तो उन्होंने 108 पर फोन करने के लिए कहा।
108 पर फोन किया तो एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी द्वारा अपनी वजह बता कर सेवा देने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद परिजन महिला को हाथठेला पर ही लिटा कर जिला अस्पताल ले आए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के अंदर परिजन हाथ ठेला लेकर पहुंच गए। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी, गुड्डी ने दम तोड़ दिया था। चिकित्सक ने जांच के बाद गुड्डी को मृत घोषित किया तो परिजन हाथ ठेला पर शव रखकर शव घर ले आए। बाद में जयपुर में फंसे पति और पुत्र को मामले की जानकारी दी गई है।