राज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

अहमदाबाद में पहले चरण में 40,000 फ्रंटलाइन योद्धाओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

अहमदाबाद में पहले चरण में 40,000 फ्रंटलाइन योद्धाओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन खुराक
अहमदाबाद में पहले चरण में 40,000 फ्रंटलाइन योद्धाओं को मिलेगी कोरोना वैक्सीन खुराक

अहमदाबाद: महानगर के सोला सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। साथ ही राज्य में वैक्सीन के लिए एक सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। वैक्सीन आने पर सरकार फ्रंट लाइन के 40,000 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण करेगी। इसके लिए 20 हजार की सूची लगभग तैयार कर ली गई है।

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. भाविन सोलंकी ने बताया कि प्रणालीगत टीकाकरण के विभिन्न चरणों के तहत पहले चरण में नगरपालिका अस्पताल, नगरपालिका के शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल डॉक्टर, नर्स और कोरोना रोगियों की सेवा में लगे कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

दरअसल, जनवरी के दूसरे सप्ताह तक कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है। इसके वितरण के लिए अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में अहमदाबाद नगर निगम प्रशासन के 20,000 फ्रंटलाइन योद्धाओं का डेटा एकत्र किया जा चुका है। इनमें निजी अस्पतालों के 10,000 कर्मी भी शामिल हैं।

डा. सोलंकी ने बताया कि सरकार की निर्धारित वितरण प्रणाली के तहत टीकाकरण केंद्रों के रूप में प्रारंभिक स्तर पर 100 स्कूलों का चयन किया गया है। कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए भी शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित स्थानों पर एक आइएलआर मशीन प्रणाली विकसित की है।

यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत 

जहां से प्रतिदिन 50,000 वैक्सीन खुराकों का वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु और 50 वर्ष से कम उम्र के कॉमरोडिटी वाले नागरिकों पर एक सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसमें 700 शिक्षक लगे हैं। इस सर्वेक्षण के चार से पांच दिन तक चलने की संभावना है|

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के सोला सिविल में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के दौरान पिछले 15 दिन में 300 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है, जिसके अब तक किसी को भी कोई साइड इफेक्ट की सूचना नहीं हैं। टीका परीक्षण में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों की रुचि अब अधिक दिख रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button