

फिर कौशल सिंह ने 55वें मिनट में बाएं छोर से बने मूव पर ‘डी’ से करीब चार कदम पहले मिले पास को रोकते हुए दूसरा गोल दागा। इसके बाद दबाव में आई 1/11 जीआर उबर नहीं सकी। एएमसी से तीसरा गोल 63वें मिनट में सेंटर हॉफ से मिले पास को कौशल और मनी रंजन प्रतिद्वंद्वी के डी के पास ले गए। जहां इस पास को रंजन ने कंट्रोल करते हुए तीसरा गोल दागकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका और एएमसी ने 3-0 से खिताब जीत लिष्या।
स्पेशल प्राइज में बेस्ट मिडफील्डर सिकंदर (व्हाईट ईगल), बेस्ट डिफेंडर यूनुस (यूनाईटेड स्टेट), बेस्ट गोलकीपर परवेज तमंग (1/11 जीआर), मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर विश्वजीत (ड्रैगन क्लब), सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम एक्सिलिया क्लब को मिला जगबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एएमसी के अंशुमन चुने गए।