लखनऊस्पोर्ट्स

एएमसी ने जीता मानसरोवर फुटबॉल कप

लखनऊ। भौमिक व कौैशल के उम्दा फुटवर्क के सहारे एएमसी ने मानसरोवर फुटबॉल कप का खिताब फाइनल में स्टेट यूनाइटेड क्लब को 2-0 से हराकर जीत लिया। लॉमार्टिनियर कॉलेज के पोलो वन मैदान पर हुए मैच में दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कोई भी टीम पहले हॉफ में गोल नहीं कर सकी। एएमसी से हालांकि 22वें मिनट में अफजल की बेहतरीन किक को विपक्षी टीम के गोलकीपर ने रोक लिया।
स्टेट यूनाइटेड क्लब को 2-0 से दी मात
पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर खत्म होने के बाद दूसरे हॉफ में खेल के 45वें मिनट में एएमसी के भौमिक नेे मिडफील्ड से साथी खिलाड़ी से मिले कठिन पास को रोकते हुए प्रतिद्वंद्वी के डिपफेंस को भेदते हुए गोल दागकर टीतम को बढ़त दिला दी। इसके बाद 67वें मिनट में कौशल ने अपनी दांयी ओर से गोल कर एएमसी को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद एएमसी के खिलाड़ियो ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखने की रणनीति बनाई इसमें उन्हें कामयाबी मिली और अंत में टीम ने 2-0 से मैच जीतते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल और वंदना वर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।
स्पेशल प्राइज-सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरः निखिल (न्यू ब्वॉयज), सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरः हर्षित (मानसरोवर एपफसी), सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरः ऋषभ (ब्रॉयन इलेवन एफसी), मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयरः सहज (शिव फुटबॉल अकादमी), हाईएस्टर स्कोररः भौमिक (एएमसी क्लब), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः अफजल  (एएमसी क्लब), सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीमः प्राइड एफसी।

Related Articles

Back to top button