अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

तालिबान को लेकर अमेरिका ने फिर दिया बड़ा बयान, अफगानिस्तान में आम लोगों की मदद करता रहेगा

न्यूयार्क: अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने अफगानिस्तान में मानवीय सहायता जारी रखने के लिए अमेरिकी सरकार और उनके साथी पार्टनर्स को लाइसेंस जारी किया है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है।

29 अगस्त को ट्रेजरी विभाग द्वारा जारी विशिष्ट लाइसेंस, तालिबान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद, अमेरिकी सरकार और उसके ठेकेदारों को अफगानिस्तान में लोगों को मानवीय सहायता देने की अथॉरिटी देता है। इसमें भोजन और दवा की डिलीवरी आदि शामिल है। यह लाइसेंस 1 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। अमेरिका को डर है कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में मानवीय संकट बढ़ सकता है और यही कारण है कि लाइसेंस जारी किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया है कि इसे अफगानिस्तान के लोगों के मदद के लिए बनाया गया है। यह सहायता तालिबान लड़ाकों और अधिकारियों तक नहीं जा रही है।

यूनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट बताती है कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालत में 1.8 करोड़ लोगों को मदद की जरूरत है। 5 साल से कम उम्र के बच्चे बुरी तरह से कुपोषण से पीड़ित है उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में मानवीय सहायता जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मानवीय सहायताओं को लेकर तालिबान का कहना है कि वह मानवाधिकारों का सम्मान करेंगे और देश को आतंकियों से दूर रखेंगे। तालिबान ने सहायता संगठनों से अपना काम जारी रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button