अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार देने बंद किए, सप्लाई पर रोक

ज़ेलेंस्की बोले हम भी खत्म करना चाहते हैं युद्ध
न्यूयार्क: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई जोरदार तकरार के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि, “हम अपनी सहायता रोक रहे हैं और इसकी समीक्षा कर रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इससे समस्या के समाधान में मदद मिल रही है।” रूस ने तीन साल पहले जबसे यूक्रेन में जंग छेड़ी है, तबसे अमेरिका यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने वाला सबसे बड़ा देश था। उधर इससे घबराए ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो युद्ध को ‘जल्द से जल्द’ खत्म करना चाहते हैं। वे ट्रंप से दोबारा मिलना चाहते हैं।

उधर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप इस समय दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता है, जिनके पास यूक्रेन में युद्ध को स्थायी रूप से ख़त्म करने का मौका है। हम रूस को बातचीत की टेबल पर लाना चाहते हैं। हम ये पता लगाना चाहते हैं कि क्या यहां शांति संभव है।” इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वो ज़ेलेंस्की के विद्रोही रवैये को अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेनी नेता को अमेरिकी समर्थन के प्रति अधिक आभारी होना चाहिए।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “रूस के साथ संघर्षविराम समझौते के बिना ज़ेलेंस्की लंबे समय तक सत्ता में नहीं टिक पाएंगे।” हालांकि, इस दौरान जब ट्रंप से यूक्रेन की सैन्य सहायता पर रोक से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इस बारे में बात नहीं की है। देखते हैं क्या होता है।” लेकिन इसके कुछ ही देर बाद यूक्रेन की सैन्य सहायता पर रोक की बात सामने आ गई। सबसे पहले ब्लूमबर्ग ने ये ख़बर ब्रेक की। ब्लूमबर्ग ने बताया कि वे सारे सैन्य साजोसामान जो यूक्रेन नहीं पहुंचे हैं, उनपर रोक लगेगी। इनमें पोलैंड के डिपो में रखे और जो हथियार यूक्रेन पहुंचने के रास्ते में हैं, उन सब पर पाबंदी होगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और इससे यूक्रेन को भेजे जाने वाले करोड़ों डॉलर के हथियार प्रभावित होंगे। दूसरी ओर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि वो युद्ध को ‘जल्द से जल्द’ खत्म करना चाहते हैं। इससे पहले बीते शनिवार को ज़ेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में हुई बहस के दौरान एक मौके पर ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से ये कहा कि वो तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं।