ज्ञान भंडार

AMERICA पर परमाणु हमला करने जा रहा है रूस

img_20161013123925

NEW DELHI: AMERICA के लोगों के सामने 2 विकल्प हैं- या तो वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप को वोट देकर जिताएं या फिर परमाणु युद्द का जोखिम उठाएं।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के एक सहयोगी ने यह बयान दिया है। व्लादीमिर ज़िरीनोवोस्की ने रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप ही इकलौते इंसान हैं जो कि मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच बढ़ते खतरनाक तनाव को कम कर सकते हैं। 

जिरीनोवोस्की के मुताबिक, ट्रंप की विरोधी और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन तीसरा विश्व युद्द भड़का सकती हैं। पिछले महीने रूस में हुए संसदीय चुनाव के बाद जिरीनोवोस्की को पुतिन की ओर से देश का एक उच्च सम्मान भी दिया गया था। 
Image result for पुतिन
रूस में कई लोग जिरीनोवोस्की को मजाकिया शख्सियत के तौर पर देखते हैं। लोगों का मानना है कि वह अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए विवादित बयान देते हैं। साथ ही, जिरीनोवोस्की को क्रेमलीन की नीतियों के प्रति काफी वफादार भी समझा जाता है।
रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘रूस और अमेरिका के बीच के संबंध इससे ज्यादा बुरे नहीं हो सकते हैं। इससे ज्यादा भयावह यही हो सकता है कि दोनों देशों के बीच युद्द शुरू हो जाए।’ जिरीनोवोस्की ने कहा, ‘8 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करने वाले अमेरिकी नागरिकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे ट्रंप को वोट देते हैं, तो वे इस धरती पर शांति को भी चुनेंगे। लेकिन अगर वे हिलरी को वोट देते हैं, तो यह युद्द का चुनाव होगा। दुनिया में हर जगह हिरोशिमा और नागासाकी दिखाई देंगे।’
जिरीनोवोस्की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया और यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच स्थितियां बेहद तनावपूर्ण हो गई हैं। पिछले हफ्ते वाइट हाउस ने रूस पर आरोप लगाया था कि वह डेमोक्रैटिक पार्टी के संगछनों के खिलाफ साइबर हमले करवा रहा है। बुधवार को विकिलीक्स ने भी हिलरी क्लिंटन के गोपनीय कागजातों की एक और किश्त जारी की। वॉशिंगटन के आरोपों का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि रुस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को किसी भी तरह से प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहा है।
 

Related Articles

Back to top button