स्पोर्ट्स
इस वजह से ओलंपिक नहीं खेलेंगे अमेरिकी एथलीट क्रिस्टियन टेलर
स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक खेला जाना है. ओलंपिक में दो बार के विजेता रहे अमेरिकी एथलीट क्रिस्टियन टेलर इस बार ओलंपिक में नहीं खेलने वाले है. टेलर को अपने पांव की चोट की सर्जरी करवानी पड़ी है, जिसकी वजह से वो अब टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे.
टेलर बुधवार को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में एक टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे. उन्होंने गुरुवार को जर्मनी में सर्जरी करवाई. 30 वर्षीय टेलर ने लंदन ओलंपिक 2012 में ट्राइ जंप मंं गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और इसके चार वर्ष बाद रियो डि जेनेरियो में अपने खिताब का बचाव किया था. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें से तीन लगातार टूर्नामेंट्स में जीते.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos