अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अमेरिकी सांसदों ने दी होली की शुभकामनाएं

वाशिंगटन।  अमेरिका के प्रमुख सांसदों ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया है।

सांसद डायने फीनस्टीन ने कहा, “कैलिफोर्निया और दुनिया भर में होली मानने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रंगों का त्योहार सभी के लिए खुशियां लाएगा।”

ये भी पढ़े:- चिनफिंग कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर पहुंचे – Dastak Times 

सांसद लिंडा सेंचेज ने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व बताया है। इसके अलावा सांसदों बारबरा ली, स्कॉट पीटर, टॉम साउजी, बेन रे लुजन और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button