![फोटो सोशल मीडिया](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/serena-williams-e1629897411133.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएस ओपन का आगाज अगले सप्ताह से होगा. इसी बीच अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम से बाहर होते हुए विलियम्स ने बोला कि उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है.
छह बार यूएस ओपन खिताब जीत चुकीं सेरेना पिछले कुछ टाइम से इंजरी से परेशान हैं. 39 वर्षीय सेरेना ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पाई थीं और सिनसिनाटी ओपन से भी बाहर रही थीं. विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपनी मेडिकल टीम और डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद उनकी सलाह मानते हुए मैंने यूएस ओपन से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है, जिससे मैं पूरी तरह से हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर सकूं.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/serena-williams-1024x583.jpg)
न्यूयॉर्क दुनिया की सबसे अच्छी सिटी में शामिल है और मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है खेलने के लिए. मैं अपने फैन्स को मिस करूंगी, लेकिन मैं बाहर बैठकर सबके लिए चीयर करूंगी.