अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला : राजधानी में कई जगहों पर मिसाइलों से हमला:शहर में कम ऊंचाई पर 10 विमान उड़ते नजर आए

काराकास। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने वेनेजुएला के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इस दौरान राजधानी में स्थित एक बड़े नेवी बेस को निशाना बनाए जाने की खबर है। स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 2 बजे काराकास के अलग-अलग इलाकों में कम से कम सात विस्फोट हुए। धमाकों के बाद शहर में धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए और कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। Sky News Arabia ने दावा किया है कि इन हमलों में वेनेजुएला के रक्षा मंत्री के आवास और सैन्य बेस को भी निशाना बनाया गया। सीएनएन की टीम ने भी काराकास में विस्फोटों की पुष्टि की है। रिपोर्टर ओसमारी हर्नांडेज के अनुसार, पहला धमाका रात करीब 1:50 बजे हुआ और उसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं। धमाकों के बाद आसमान में सैन्य विमानों की गतिविधि भी देखी गई।

धमाकों से दहशत, सड़कों पर उतरे लोग
लगातार विस्फोटों की आवाज सुनते ही शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। काराकास के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि, वेनेजुएला सरकार की ओर से इस घटना पर तत्काल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अमेरिका–वेनेजुएला के बीच बढ़ता टकराव
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव कोई नया नहीं है। पूर्व में भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के खिलाफ कड़े कदम उठाने की चेतावनी दे चुके हैं। अमेरिका ने हाल के महीनों में कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के आरोपों के तहत कई समुद्री अभियानों को अंजाम दिया है। अमेरिकी सेना के अनुसार, इन कार्रवाइयों में अब तक बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं, जबकि मादुरो इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं। मादुरो का कहना है कि अमेरिका असल में वेनेजुएला की सरकार को गिराकर देश के विशाल तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है।

Related Articles

Back to top button