राज्यस्पोर्ट्स

अमेरिका की सिमोन बाइल्स को जिम्नास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की स्पर्धा में लौटे हुए मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में अमेरिका की जिम्नास्ट और ओलंपिक विजेता सिमोन बाइल्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस स्पर्धा का गोल्ड और सिल्वर चीन के प्लेयर्स के नाम रहा. गुआन चेनचेन ने गोल्ड, तैंग शिजिंग ने सिल्वर मेडल जीता.

एक सप्ताह पहले मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने का फैसला करने के बाद उन्होंने मंगलवार को लौटने का मन बना लिया. बाइल्स ने अपनी स्पर्धा पूरी करने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी थे.

उन्होंने 14 अंक मिले जो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए काफी थे. शीर्ष के दोनों जिम्नास्टों ने क्रमश: 14.633 और 14.233 अंक मिले. उन्होंने बोला कि, ये निश्चित रूप से रियो में बीम पर मिले ब्रॉन्ज से बेहतर है, क्योंकि मैंने यहां एक अच्छा बीम रुटीन किया था.

उन्होंने बोला कि, मैं थोड़ी नर्वस थी, अब बेहतर लग रहा था. बाइल्स ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक हासिल करने वाली प्लेयर हो सकती थी. उनको इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए इस बार चार मेडल की दरकार थी.

Related Articles

Back to top button