अमेठी: गेहूं काटने गई बुजुर्ग महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमेठी। अमेठी थाना क्षेत्र के इमरती गांव मजरा जंगलराम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। खेत में गेहूं काटने गई महिला पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 64 वर्षीय प्रभावती पत्नी जसवंत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह खेत में फसल काटने गई थीं, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
करीब तीन घंटे की खोजबीन के बाद परिजन खेत पहुंचे, जहां प्रभावती का शव पड़ा मिला। शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत अमेठी पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलने पर अमेठी पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल प्रभात सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।