राज्य

बढ़ते साइबर क्राइम के बीच दिल्ली पुलिस हर जिले में बनाएगी साइबर थाना, 1 दिसंबर से काम शुरू होने की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber Crime) को देखते हुए दिल्ली पुलिस राजधानी में ऐसे मामलों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हर जिले में एक समर्पित ‘साइबर पुलिस थाना’ (Cyber Police Station) स्थापित करेगी। दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने सभी 15 पुलिस जिलों में ऐसे थाने बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, 1 दिसंबर से इन पुलिस थानों में कामकाज शुरू होने की संभावना है।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की जांच और जांच के लिए प्रत्येक अधिसूचित पुलिस जिले में “साइबर पुलिस स्टेशन” का गठन करना आवश्यक माना जा रहा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जनता को बेहतर पुलिस सहायता देने के लिए दिल्ली के पंद्रह पुलिस जिलों- पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम, बाहरी, मध्य, उत्तर, उत्तर पश्चिम, शाहदरा, रोहिणी, नई दिल्ली, द्वारका और बाहरी उत्तर में साइबर पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे।

इन साइबर पुलिस थानों का क्षेत्राधिकार पूरे पुलिस जिले पर होगा जिसके लिए साइबर पुलिस स्टेशन को अधिसूचित किया जा रहा है और यह नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से प्रभावी है। अनुसूची-ए के अनुसार, पूर्वी जिले में साइबर पुलिस थाना पांडव नगर पुलिस स्टेशन में और उत्तर-पूर्वी जिले में यह ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में स्थित होगा।

Related Articles

Back to top button