ईरान की धमकी के बीच इस्राइल को मिला अमेरिका का साथ, भूमध्य सागर में तैनात किए विमानवाहक पोत
नई दिल्ली : हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान की ओर से हमले की धमकी मिलने के बाद अमेरिका ने इस्राइल की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। अमेरिका ने भूमध्य सागर क्षेत्र में यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत समेत दो विध्वंसक पोत तैनात किए हैं। अब भूमध्य सागर क्षेत्र में अमेरिका के दो विमानवाहक पोत हो गए हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव ने सभी पोतों को अपनी गति बढ़ाने के लिए कहा है।
मध्य पूर्व के सैन्य कमांडर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि एफ-35 सी और एफ/ए-18 ब्लॉक तीन लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड वाले क्षेत्र में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि इस समय भूमध्य सागर क्षेत्र में प्रमुख जहाज यूएसएस अब्राहम लिंकन, डेस्ट्रॉयर स्क्वाड्रान और कैरियर एयर विंग मौजूद हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन ने यूएसएस अब्राहम लिंकन को क्षेत्र में तैनाती का निर्देश देने के साथ ही भूमध्य सागर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने के लिए कहा था।