अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान से तनाव के बीच पाकिस्तान ने अब इस देश के खिलाफ खोला मोर्चा, बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी दोनों देशों के ट्रांसपोर्टरों पर वीजा प्रतिबंधों को लेकर सहमति बनाने में विफल रहे। इस बीच पाकिस्तान के नई मुसिबत खड़ी हो गई है। इस संघर्ष के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है।

पाक-अफ्गान तोरखम सीमा पार पाकिस्तान की ओर से 5000 ट्रकों को रोका गया है। पाकिस्तान ने ट्रक ड्राइवरों से वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा है। अगर तालिबान सीमाओं को अवरुद्ध करता है, तो इससे पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान होगा। नाकाबंदी के कारण तोरखम सीमा पार के दोनों ओर कई दिनों तक यातायात जाम रहा।

अफगानिस्तान ने भी रोका
इससे पहले अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तानी ड्राइवरों को खरलाची में अपने देश में घुसने से रोका था। जिसके बाद यहां भी व्यापार रुक गया। अफगान ट्रांसपोर्टरों के लिए वीजा प्रतिबंधों में छूट की मांग करते हुए टोरखम कस्टम क्लियरिंग एजेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि प्रतिबंधों के कारण व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी निर्यातकों को है, क्योंकि वह एक समय के बाद खराब हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button