मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच सिंधिया बोले- जनता बीजेपी को देगी आशीर्वाद, बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
भोपाल. मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि भाजपा कांग्रेस से आगे चल रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य में सत्ता में लौटेगी और लोग भगवा पार्टी को आशीर्वाद देंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में जो विकास हुआ है, उससे हमें पूरा यकीन है कि जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी और हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।’
सिंधिया ने आगे कहा- भाजपा के पास राज्य की प्रगति पर काम करने के लिए केवल 15 महीने हैं और वे अपने सुशासन के आधार पर सत्ता में वापसी करेंगे। पिछले राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई और कमल नाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और चौहान ने फिर से राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला। इस बीच भोपाल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं।
बता दें चार राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की विधानसभाओं के वोटों की गिनती रविवार को यानि आज जारी है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए काफी मायने रखते है, क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। हालांकि, मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिंसबर सोमवार तक के लिए टाल दी गई है।