बिहार में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत के बीच सीवान में तस्करों ने चेकिंग कर रहे ASI को कार से कुचला, मौके पर ही मौत
नई दिल्ली: बिहार में पिछले पांच दिनों में कथित जहरीली शराब (Poison liquor) पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस एक्शन में लेकिन शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. बिहार के सिवान में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टीकरी नहर के पास शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहे एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत को तस्करों ने रौंद दिया. जिसके बाद मौक पर ही 50 वर्षीय एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत की मौत हो गई. इस घटना में एक चौकीदार भी घायल हो गया है. एएसआई सुरेंद्र कुमार को कुचल कर भाग रहे तस्करों की गाड़ी भी दुर्घटना का शिकार हो हई और नहर किनारे पलट गई
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनगंज में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत, तीन सिपाही, और तीन चौकीदार के साथ तस्करों की गाड़ी पकड़ने के लिए टिकरी नहर के पास मुस्तैद थे उन्हें खबर मिली थी की तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं जिसके बाद वह 11 बजे रात से ही वहां तस्करों को दबोचने के लिए तैयार थे इस बीच रात के साठे तीन बजे उन्हें तस्करों की गाड़ी आती दिखी इसके बाद उन्होंने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्हे रोकने का प्रयास कर रहे एएसआई पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ा दिया और भागने लगे.जिसके बाद एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत की मौके पर ही मौत हो गई तो
वहीं एक चौकीदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद शराब तस्करों की गाड़ी आगे पलट गई. लेकिन सभी तस्कर भागने में कामयाब रहे. घटना के बाद एएसआई के परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. एएसआई सुरेंद्र कुमार नालंदा के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम राजवल्लभ पासवान है.
बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना, पिलाना, और शराब बेचना अपराध है इसके बावजूद यहां बड़े पैमाने पर शराब तस्करी हो रही है. साथ ही जहरीली शराब से लगातार मौत का भी मामला सामने आ रहा है. औरंगाबाद में पिछले पांच दिनों में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि गया में भी कथित जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है