व्यापार

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिये आज के भाव

नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त से राहत जारी है। आज रविवार को लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है । इससे पहले तेल कीमतों में मामूली कटौती देखने को मिली थी। फिलहाल देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त एक बार फिर हावी हो गयी है। दरअसल मैक्सिको की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का असर है इस वजह से इस क्षेत्र में काम करने वाले कई ऑयल रिग्स से प्रोडक्शन पर असर पड़ गया है। इससे सप्लाई को लेकर सेंटीमेंट्स बिगड़े हैं और कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि जानकार मान रहे हैं कि तेल की सप्लाई में बढ़त, कोरोना के बढ़ते मामले और अमेरिका और चीन के सुस्त आर्थिक आंकड़ों की वजह से कीमतों में फिर दबाव देखने को मिल सकता है।

फिलहाल ब्रेंट क्रूड वापस 71 के स्तर पर पहुंच गया है, जो कि एक हफ्ते पहले 67 के स्तर से नीचे आ गया था। कीमतों में बढ़त के साथ ही तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने संकेत दिये हैं कि वो तेल उत्पादन में बढ़ोतरी की अपनी योजना पर कायम रहेगा। दरअसल कीमतों में गिरावट के साथ इस बात की आशंका बन गई थी कि तेल उत्पादक देश उत्पादन में बढ़ोतरी की योजना को आगे टाल सकते हैं। बाजार जानकारों के अनुसार इससे तेल में और तेज बढ़ोतरी की संभावनाएं कम हो गयी हैं।

कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें

इंडियन ऑयल IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज

दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर है।
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.52 रुपये और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 101.82 रुपये और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 99.20 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.98 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.56 रुपये और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.42 रुपये और डीजल 98.06 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 97.89 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 99.00 और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।

Related Articles

Back to top button