चैंपियंस में हीरो नहीं होंगे अमीर खान, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं एक्टर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/11/a-232.jpg)
नई दिल्ली : बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान को यूं तो सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर काफी दमदार कमाई करती हैं. हालांकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं अब इसी बीच आमिर खान ने खुलासा किया है कि वो फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं.
आमिर खान हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करियर पर बात करते हुए इस बारे में बताया कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और आने वाले डेढ़ सालों तक वो एक्टर के तौर पर काम नहीं करंगे.
इस दौरान आमिर खान ने कहा, “एक एक्टर के तौर पर जब मैं कोई फिल्म करता हूं तो उसमें इस तरह खो जाता हूं, जैसे मेरी जिंदगी में और कुछ नहीं है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मैं ‘चैंपियंस’(Champions’) नाम की एक फिल्म करने वाला था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद ही शानदार है, कहानी काफी सुंदर है. ये एक दिल छू लेने वाली प्यारी फिल्म है. लेकिन मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, अपने परिवार, अपनी मां, अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं.”
इस दौरान अभिनेता (actor) ने बताया कि आने वाले डेढ़ सालों तक वो एक एक्टर के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो 35 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और अब तक उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने काम पर रखा है. और ये चीज उन लोगों के लिए सही नहीं हैं, जो उनके करीब हैं. अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है अपने लोगों के लिए टाइम निकालने और जिंदगी को एक अलग तरीके से अनुभव करने का ये सही समय है.”
अपकमिंग फिल्म ‘चैंपियंस’ के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने (Aamir Khan) कहा कि इस फिल्म में जो रोल वो करने वाले थे उसके लिए अब वो किसी दूसरे एक्टर को अप्रोच करेंगे और इस फिल्म में वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम करेंगे.