पीएम मोदी के नए सलाहकार बने अमित खरे, 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हुई नियुक्ति
नई दिल्ली: 1985 बैच के IAS अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि 30 सितंबर को ही पूर्व केंद्रीय सचिव के पद से रिटायर होने वाले अमित खरे को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पीएम मोदी का सलाहकार बनाया है। एक सरकारी आदेश के मुताबिक, अमित खरे को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर इस पद के लिए नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले अमित खरे उच्च शिक्षा विभाग में सचिव पद से रिटायर हुए थे। उससे पहले वो एचआरडी मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी रहे थे। एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम के सलाहकार के रूप में अमित खरे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अमित खरे की नई नियुक्ति पर केंद्र सरकार के सभी नियम उन पर लागू रहेंगें।
उनके कार्यकाल में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हुआ अनुमोदन आपको बता दें कि अमित खरे को मोदी सरकार का काफी करीबी माना जाता है। वो ना केवल केंद्रीय मंत्रीमंडल के लिए काम कर चुके हैं, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए भी महत्वपूर्ण काम किया है। अमित खरे ने दिसंबर 2019 में शिक्षा मंत्रालय (उच्च शिक्षा विभाग) के सचिव का पदभार ग्रहण किया था। उनकी नियुक्ति के कुछ ही समय के भीतर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को कैबिनेट द्वारा 29 जुलाई 2020 को अनुमोदित किया गया था।
अमित खरे ने उजागर किया था चारा घोटाला इसके अलावा अमित खरे उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने चारा घोटाले को उजागर किया था। दरअसल, अमित खरे ने चाईबासा उपायुक्त रहते हुए ही चारा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव मुख्य आरोपी थे, जो बाद में कोर्ट से दोषी करार दिए गे और फिर उन्हें सजा भी हुई।