देहरादून (गौरव ममगाईं)। एफआरई देहरादून में चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शनिवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समापन किया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड देश का सबसे अच्छा एवं सुरक्षित निवेश स्थल के रूप में उभरकर सामने आया है। अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहद मजबूत है, यहां निसंकोच ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। अमित शाह की अपील का निवेशकों पर खासा सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा। कई बड़े निवेशकों ने उत्तराखंड में निवेश की घोषणा भी की।
वहीं, इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड निवेश तो चर्चा में रहा ही, लेकिन एक और दूसरा बड़ा कारण था, जिसकी वजह से यह सुर्खियों में रहा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित दिखे। अमित शाह सीएम धामी की एक बार नहीं, बल्कि कई बार तारीफ करते दिखे। आइये जानते हैं अमित शाह द्वारा सीएम धामी की तारीफ में कही गई कुछ खास बातें…
नंबर 1-
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में कुदरत व देवों की विशेष कृपा रही है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यहां भ्रष्टाचार से सुरक्षित माहौल भी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अमित शाह ने सीएम धामी के कुशल एवं सख्त प्रशासक की भूमिका की सराहना की।
नंबर 2-
देश ही नही, दुनिया के सबसे बड़े रेस्क्यू सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को श्रेय दिया। अमित शाह ने कहा कि सीएम धामी जिस तरह पूरे रेस्क्यू के दौरान सक्रिय दिखे, उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ ही टनल में फंसे 41 श्रमिकों को जीवन की उम्मीद बंधाये रखी और सभी श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकाला। इससे दुनिया में उत्तराखंड ही नही, भारत का भी नाम रोशन हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेस्क्यू में विशेष सहयोग किया था।
नंबर 3 –
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की रूपरेखा तय हो रही थी, तब उन्होंने सीएम धामी से पूछा था कि समिट के लिए उनका लक्ष्य क्या है, तो सीएम धामी ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड में 2 लाख करोड़ तक निवेश हो सके। लेकिन, आज सीएम धामी इससे कई आगे बढ़कर 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं। सीएम धामी के काल में नये उत्तराखंड के सामर्थ्य को आज दुनिया देख रही है। आने वाला समय उत्तराखंड का है।
नंबर 4 –
अमित शाह बोले- उत्तराखंड की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, लेकिन उत्तराखंड को ऊंचाई पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सीएम धामी आज प्रदेश में सुशासन, विकास, सामाजिक न्याय की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहना चाहिए।
जाहिर है कि आठ दिसंबर को इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की जमकर सराहना की थी। पीएम मोदी व सीएम धामी के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। पीएम कई बार सीएम धामी से हाथ मिलाकर बात करते हुए दिखे। इस दौरान सीएम धामी भी राजनीतिक शिष्य बनकर पीएम मोदी से कई परामर्श भी लेते रहे।
अब मोदी सरकार में दूसरे सबसे ताकतवर नेता गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी की नेतृत्व क्षमता एवं कार्य कुशलता की खुलकर सराहना की है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कामकाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी नेतृत्व को खासा प्रभावित कर रहे हैं। इससे सीएम पुष्कर सिंह धामी का उत्साहवर्ध्दन तो होगा ही, आने वाले दिनों में सीएम धामी समान नागरिक संहिता, महिला नीति जैसे सबसे बड़े मुद्दों पर भी मजबूती के साथ आगे बढ सकेंगे। ऐसा होता है तो सीएम धामी की उपलब्धियों में कई नये विषय भी शामिल हो जाएंगे।