राष्ट्रीय

अमित शाह और जेपी नड्डा ने PM मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस उच्चस्तरीय बैठक में तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस उच्चस्तरीय मुलाकात में 6 अप्रैल, गुरुवार को भाजपा के स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।

आपको बता दें कि, दक्षिण भारत के तीन राज्यों की यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार, 8 अप्रैल को तेलंगाना जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और 1,366 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स अस्पताल में नए ब्लॉक के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही तेलंगाना में 11,355 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं लेकिन उनकी 8 अप्रैल की प्रस्तावित यात्रा से पहले ही तेलंगाना पुलिस द्वारा भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गिरफ्तार करने की वजह से तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

भाजपा यह आरोप लगा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेलंगाना यात्रा को बाधित करने के लिए केसीआर सरकार ने अवैध रूप से उनके प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है और राज्य में लोकतंत्र खत्म हो गया है। भाजपा का यह भी कहना है कि बंदी संजय कुमार बुधवार को सुबह 9 बजे पेपर लीक मामले में राज्य की बीआरएस सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, इसलिए उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोकने के लिए मंगलवार को देर रात में ही तेलंगाना की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Related Articles

Back to top button