राजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव : अमित शाह और जेपी नड्डा उम्मीदवारों के नामों पर करेंगे मंथन

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की तीसरी सूची पर विचार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को विभिन्न राज्यों की प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि अमित शाह और जेपी नड्डा सोमवार को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्विम बंगाल और महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों की प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा उम्मीदवारों की अगली सूची पर मंथन करेंगे।

बता दें कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों और पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र से 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।

पार्टी सूत्रों की माने तो ओडिशा में बीजेडी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत अभी जारी है। दोनों ही दल कई दिन पहले ही सैद्धांतिक तौर पर साथ आने के लिए सहमत हो गए हैं। लेकिन, सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर बातचीत अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button