कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के लिए मछली की आंख की तरह महत्वपूर्ण बन चुके पश्चिम बंगाल की सत्ता पर आरूढ़ होने के लक्ष्य के साथ भाजपा कोई भी कोर कसर बाकी रखना नहीं चाहती है। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह अगले महीने एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं।
12 जनवरी को पश्चिम बंगाल में रहेंगे अमित शाह
भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वह 12 जनवरी को पश्चिम बंगाल में रहेंगे। उस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है। उस दिन भी अमित शाह की सभा होगी और वहां तृणमूल कांग्रेस के कुछ विधायक, सांसद, पार्षद समेत नगर पालिका के अध्यक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे। हावड़ा जिले के डूमूरजुला स्टेडियम में जनसभा करेंगे। यह हिंदी भाषियों का गढ़ है। यहां अमित शाह बंगाल से संबंधित कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार और रविवार को दो दिवसीय दौरा पूरा का शाह हाल ही में दिल्ली लौटे हैं। यहां राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने साथ 11 विधायकों को लेकर भाजपा की सदस्यता ली है। इसके अलावा तृणमूल के एक सांसद और पूर्व सांसद ने भाजपा की सदस्यता ली है। इसके अलावा 83 नगर पालिकाओं के पूर्व अध्यक्षों और कुछ नौकरशाहों ने भी भाजपा का दामन थामा था।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के सर्वोच्च अलंकरण से सम्मानित – Dastak Times
सूत्रों के अनुसार 12 जनवरी को जब वह दोबारा बंगाल दौरे पर आएंगे तब एक बार फिर ममता बनर्जी की पार्टी में टूट मचेगी। अमित शाह ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई को राज्य में 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति बनाने के लिए ही शाह का बंगाल दौरा हो रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।