राजनीतिराष्ट्रीय

बिहार में गरजे अमित शाह, इंदिरा गांधी को बताया पैसा इकट्ठा करने वाली सरकार

छपरा : बिहार में बीजेपी (BJP) को मजबूत करने और दमखम दिखाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार के छपरा पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर एक बार फिर निशाना साधा, इंदिरा गांधी की सरकार को पैसा इकट्ठा करने वाली सरकार सरकार बताया। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि जब आपातकाल लगा था। तब इसके खिलाफ जयप्रकाश ने बहुत बड़ा आन्दोलन किया था। उन्होंने पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया। तब जयप्रकाश ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1973, इंदिरा गांधी के नेतृत्व में, गुजरात में चिमन पटेल के साथ सीएम के रूप में कांग्रेस की सरकार थी। इंदिरा गांधी ने सार्वजनिक रूप से सरकारों को पैसा इकट्ठा करने का काम दिया, भ्रष्टाचार शुरू हुआ। गुजरात में छात्रों ने विरोध किया और इस आंदोलन का नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया। इस आन्दोलन ने गुजरात में सरकार बदल दी।

जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में पैतृक गांव सीताब दियारा में शामिल अमित शाह ने कहा कि जयप्रकाश का जीवन विशिष्ट प्रकार का रहा। आजादी के लिए क्रांति और गांधी के बताए मार्ग पर लड़े। आजादी के बाद जब सत्ता लेने का समय आया तब एक सन्यासी की भांति विनोबा भावे के साथ सर्वोदय के गतिविधि में जुड़ गए।

Related Articles

Back to top button