एनएसजी स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले- देश को ‘ब्लैक कैट्स’ पर गर्व
NSG 37th Raising Day: हर साल 16 अक्टूबर को देश में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) अपना स्थापना दिवस मनाती है। आज अपना 37वां स्थापना दिवस (NSG 37th Raising Day) मना रही है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Nityanand Rai) ने जवानों को बधाई दी है।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे बहादुर एनएसजी कर्मियों को 37वें स्थापना दिवस पर बधाई। एनएसजी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है, जो सभी प्रकार के आतंकवाद (NSG Commandos in India) से निपट सकता है। इस बहादुर बल ने अपने आदर्श वाक्य ”सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा” पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश को एनएसजी ब्लैक कैट्स पर पूरा गर्व है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है। एनएसजी आज अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आतंकवाद विरोधी बलों में जाना जाता है। जो आज अपना 37वां स्थापना दिवस मना रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल 16 अक्टूबर को एनएसजी राइजिंग डे मनाता है। मानेसर में आज 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। 1984 में एनएसजी का गठन किया था। इसे ब्लैक कैट्स के नाम से भी जाना जाता है। जो आतंकवाद के मामलों से निपटने में अहम भूमिका निभाता है। मुंबई में हुए आतंकी हमले में भी एनएसजी के जवानों में अपना पराक्रम दिखाया था।