पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया। इसके बाद शाह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनार बंगला का सपना तो दिखा दिया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। भाजपा इस सपने को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का भाजपा कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा और उन्हें हराएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं नहीं हुआ कि 18 महीने में किसी पार्टी के 300 कार्यकर्ता मारे गए हों लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा हुआ है। फिर भी हम डटे रहे, डरे नहीं।
यह भी पढ़े: UP : फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी तय, गिरफ्तारी-कुर्की होगी
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार से लोग नाराज और नाखुश हैं इसलिए वो भाजपा में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीएम आवास तो बने दिख रहे हैं, लेकिन पीएम के द्वारा किसानों को भेजा गया पैसा नहीं मिल रहा है।
कहा कि अगर किसी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला होता है तो केंद्र को कार्रवाई पड़नी पड़ती है। 3 आईपीएस अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए संघीय ढांचे के उल्लंघन के आरोपों से शाह ने इनकार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दायरे में रहकर ही काम कर रही है।
किसान के घर किया भोजन
दिल्ली में चल रहे है किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ पूर्व मेदिनीपुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया है। उन्हें बंगाल का पारंपरिक शाकाहारी भोजन परोसा गया है। दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 24 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच अमित शाह का यह कदम किसानों को बड़ा संदेश देने वाला है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।