अमित शाह आज दिल्ली में करेंगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, आप ने साधा निशाना
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में कूड़े से बिजली और खाद बनाई जाएगी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार 12 बजे दिल्ली नगर निगम के कूड़े से बिजली उत्पादन करने वाले तेहखण्ड वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि इसमें रोजाना 2 हजार मीट्रिक टन तक कूड़ा ट्रीट कर करीब 25 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा सकेगी।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 17 साल में दिल्ली को कूड़े का ढेर बनाने के बाद भाजपा को अब कूड़ा याद आया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री चुनाव के समय फर्जी उद्घाटनों से कुछ नहीं होगा, आपको हम दिखाएंगे भाजपा ने कैसे कूड़े के 3 पहाड़ बनाए और 16 पहाड़ बनाने की तैयारी की है।