उत्तराखंड

आज शाम इन्वेस्टर समिट के बाद ऋषिकेश जाएंगे अमित शाह

देहरादून। एफआरआई देहरादून में चल रहे दोदिवसीय इन्वेस्टर समिट का समापन आज शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। पहले दिन शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों से उत्तराखंड में निवेश करने की अपील की थी, अब दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में कानून व्यवस्था एवं आदर्श माहौल पर जोर देकर निवेशकों को निवेश हेतु प्रेरित करेंगे।

वहीं, इन्वेस्टर समिट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे, जहां से वह राम झूला स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। यहां वह परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज से मिलेंगे। इसके बाद आज शाम गंगा आरती में भी अमित शाह शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी व चमोली की पुलिस खासा अलर्ट हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button