सोनिया-राहुल स्पष्ट करें कि वह गुपकार गैंग का समर्थन करते हैं या नहीं: शाह
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे उस गुपकार गैंग के सर्मथन में हैं या नहीं, जो जम्मू कश्मीर में विदेशी सेना का हस्तक्षेप चाहता है और भारत के तिरंगे का अपमान करता है। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया और राहुल क्या गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं।
यह भी पढ़े: दिल्ली में आतंक की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी
शाह ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, “गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है। ये गैंग चाहता है कि विदेशी सेना जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को वापस लाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।”
Congress and the Gupkar Gang want to take J&K back to the era of terror and turmoil. They want to take away rights of Dalits, women and tribals that we have ensured by removing Article 370. This is why they’re being rejected by the people everywhere.
— Amit Shah (@AmitShah) November 17, 2020
शाह ने कहा, “जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। भारतीय लोग अब अपने राष्ट्रीय हित के खिलाफ ‘अपवित्र ग्लोबल गठबंधन’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग राष्ट्रीय भावनाओं के साथ चले अन्यथा लोग इसे डुबो देंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।