बहराइच के कृषक उत्पादक संगठन FPO के निदेशक अमित सिंह कृषि में नवाचार के लिए सम्मानित
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- 2023 का आयोजन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जनपद बहराइच के कृषक उत्पादक संगठन ( FPO ) के निदेशक अमित कुमार सिंह एवं सुहेलदेव एक ग्रुप फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुन्ना लाल वर्मा द्वारा किए जा रहे नवाचार के दृष्टिगत कृषि मंत्री, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि निदेशक द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अमित सिंह निदेशक शिवा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बहराइच द्वारा कृषि मंत्री, कृषि उत्पादन आयुक्त ,अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि निदेशक को काला नमक चावल भेंट किया गया। इसी प्रकार मुन्ना लाल वर्मा निदेशक सुहेलदेव फार्मर एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चिलवरिया पयागपुर जनपद बहराइच द्वारा स्वयं उत्पादित मशरूम का पैकेट भेंट किया गया।
इनके द्वारा किए जा रहे नवाचार पर सभी ने प्रशंसा जताई तथा कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित सभी किसानों को इसी प्रकार नवाचार अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाने तथा अपने आसपास के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की अपेक्षा की गई। कृषि मंत्री द्वारा उपनिदेशक कृषि टीपी शाही के तत्वाधान में जनपद में कृषक उत्पादक संगठनों के उत्साहवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश के अन्य जनपदों के उप कृषि निदेशकों को अपने-अपने जनपदों में अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठन बनवाने तथा संचालित कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्य निदेशकों को अधिक से अधिक स्वरोजगार अपनाने को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।