लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमिताभ पाठक (नाबाद 76 रन, 63 गेंद, 9 चौके) के अर्धशतकों से क्रिकेट बडीज ने ट्विन क्रिकेट चैंपियनशिप में केएन इंफ्रा को सात विकेट से हराया। सूर्या क्रिकेट मैदान पर हुए मैच में केएन इंफ्रा ने रवि गुप्ता (नाबाद 36), नफीस अली (31) व विवेक वर्मा (26) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। क्रिकेट बडीज से अविनाश श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए। जवाब में क्रिकेट बडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अमिताभ पाठक (नाबाद 76), संजय सिंह (31) की पारियों से 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 136 रन बनाए।
सुपर क्लब की जीत में गेंदबाजों का कमाल
मैन ऑफ़ द मैच आशुतोष पाण्डेय (तीन विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से सुपर क्रिकेट क्लब ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए मैच में एमएमटी को 15 रन से हराया। सुपर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शमी (43) व अभिलाश पाण्डेय (33) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 119 रन बनाए। एमएमटी से मो.रेहान व फुजैल ने तीन-तीन जबकि शाहनवाज ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एमएमटी आकाश महाजन (नाबाद 48) की पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 104 रन ही बना सकी। सुपर क्लब से आशुतोष पाण्डेय ने तीन जबकि परवेज रिजवी व नूमान सिद्दीकी ने दो-दो विकेट चटकाए।
लेखा इलेवन ने सात विकेट से दर्ज की जीत
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही हुए दूसरे मैच में लेखा इलेवन ने शालीमार क्लब को सात विकेट से हराया। शालीमार इलेवन सुमित गुप्ता (29) की पारी से 18.4 ओवर में 79 रन ही बना सका। लेखा इलेवन से राम प्रकाश ने तीन जबकि पीयूष कुसुमवाल व सौरभ सक्सेना ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लेखा इलेवन ने राजीव आनंद (36) व पीयूष कुमार (14) की नाबाद पारियों से 14.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।