अमिताभ बच्चन ने दिखाई दरियादिली 500 प्रवासी मजदूरों के लिए बुक करायी 3 चार्टर्ड फ्लाइट्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद उन्होंने 500 से भी ज्यादा लोगों को उनके घर भेजने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अमिताभ ने ये सब काम बहुत ही गुप्त तरीके से कर रहे हैं क्योंकि वह नेक कामों में कोई पब्लिसिटी नहीं करना चाहते हैं। फिर भी लोग अमिताभ के इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बिग बी ने प्रवासी मजदूरों को वाराणसी भेजने के लिए 3 चार्टर फ्लाइट बुक कराई हैं। उनके इस काम की देखरेख बिग बी के करीबी और उनकी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव कर रहे हैं। सूत्र के हवाले से बताया गया कि, ‘बिग बी अपने इन कामों का प्रचार नहीं चाहते हैं। सभी काम उनसे सलाह मशवरा लेने के बाद ही किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों की परेशानी देखकर वो काफी दुखी थे और उनकी मदद करना चाह रहे हे।’

रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ ने वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट बुक कराई जो आज सुबह रवाना हुई हैं। वहीं 180 मजदूरों को सुबह 6 बजे एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है। खबरों की मानें तो अमिताभ ने पहले ट्रेन की व्यवस्था किया लेकिन इंतजाम न हो पाने पर फ्लाइट का विकल्प चुना गया। अन्य दो फ्लाइट्स भी आज वाराणसी के लिये रवाना होंगी। ये भी बताया जा रहा है कि आनेवाले समय में बिग बी पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू और अन्य राज्यों में लोगों को भेजने के लिए प्लेन की टिकट का इंतजाम अपने खर्च पर करेंगे।