पूर्व सांसद व भाजपा नेता विश्वतजीत दैमारी का मिला लापता बेटा
गुवाहाटी : पूर्व सांसद व भाजपा नेता विश्वतजीत दैमारी का लापता पुत्र अमितराज दैमारी मिल गया है। इसकी जानकारी डीजीपी (कानून-व्यवस्था) जीपी सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के पुत्र का पता मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
ज्ञात हो कि विश्वजीत दैमारी बीटीसी चुनावों से पूर्व बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) से इस्तीफा देने के साथ ही राज्यसभा सांसद के पद से भी पदत्याग कर भाजपा में शामिल हुए थे।
पुलिस अधिकारी सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि पूर्व सांसद के लापता हुए पुत्र का पता मिल गया है। यह हमारे से लिए एक राहत भरी खबर है। पुलिस पूर्व सांसद के पुत्र को बुधवार की सुबह बंगाईगांव जिला के चापागुरी इलाके में स्थिति एक बस स्टैंड से बरामद करने में सफल हुई।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन पर जताई चिंता, स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
उल्लेखनीय है कि विश्वजीत दैमारी का पुत्र मंगलवार की दोपहर 03 बजे से गायब बताया गया था। अमितराज दैमारी कोकराझार के रियेलिटी पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत था। पिता विश्वजीत के अनुसार अमितराज स्कूल के हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था। वह हॉस्टल से घर आया था। माना जा रहा है कि घर वाले उसे पुनः हॉस्टल में भेजना चाहते थे, जिससे वह नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था।